Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांतिपूर्वक निकालें ताजिया-एएसपी

शांतिपूर्वक निकालें ताजिया-एएसपी

2017.09.19.01. SSP. nc lapiहाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। मोहर्रम एक मातम का त्यौहार हैं इसे शांति और गमगीन तरीके से ही निकालें यदि इस दौरान कोई भी गडबडी की गई तो दोषी को वख्शा नहीं जाएगा। गडबडी फेलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताजिया की ऊचाई भी ठीक रखें अधिक ऊंचाई वाले ताजिया से यातायात के अलावा कई परेशानियांे का सामना करना पडता है।
यह बातें मंगलवार को कोतवाली में हुई ताजिया और नवदुर्गा त्यौहार को लेकर एक बैठक में एएसपी अरविंद कुमार ने मौजूद लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि दोनों ही त्यौहार शांति शौहार्द का त्यौहार है एक दूसरे से मिल जुलकर मनाने वाले त्यौहारों को शांति से ही मनाएं किसी भी अफवाह फेलाने वाले नशा करने वाले या अपराधी किस्म के व्यक्ति की बातों में न आएं। क्यों कि ऐसे ही लोग अफवाह फेलाकर माहौल केा गर्म कर देते हैं जिससे झगडा फसाद आदि हो जाते है। इसलिए शांति पूर्वक त्यौहारों को मनाऐं उन्होंने कहा कि बाजार में ताजिया निकलने वाले मार्ग में जिन लोगों ने अपने मकानों ेा सडक की ओर बढा लिया हैं उनके छज्जे आदि केा लेखपाल, नगर पंचायत आदि अधिकारियों से जांच कराकर तुडवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसएसपी के अलावा एसडीएम अंजुम बी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, एसआई उमेश शर्मा, एसआई रामाधार, अजय कुमार, रामकुमार, अनिल यादव, जयवीर ंिसह, राजकुमार, अरूण कुमार, राजकुमार, मास्टर कल्लू हसन, इरफान, खां, जावेद खां, इनायत खां, अविनाश तिवारी, आदि सैकडों शहर के लोग मौजूद थे।